India News (इंडिया न्यूज), AIIMS Recruitment 2024: एम्स रायबरेली ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु की गई है। जिसके तहत, प्रोफेसर, एडिशनल प्राेफेसर, एसोसिएट प्राेफेसर समेत अन्य पदों पर भर्ती शुरु की गई है। यह नियुक्ति विभिन्न विभाागों में होगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो कि 28 जनवरी, 2024 तक चलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे अंतिम तिथि के पहले एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरा कर लें। लास्ट डेट के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बता दें कि, एम्स रायबरेली भर्ती अधिसूचना 2024 के अनुसार, कुल 76 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इनमें प्रोफेसर के 25, एडिशनल प्रोफेसर के 19 और एसाेसिएट प्रोफेसर के 14 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के 18 पदों पर भर्ती होगी। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 2360 रुपये का भूगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 1180 रुपये और PwBD के अभ्यर्थियों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर जाना होगा।
वहीं, प्रोफेसर/एडिशनल प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 58 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही एसोसिएट प्रोफेसर/सहायक प्रोफेसर के पद के लिए कैंडिडेट्स की आयु 50 वर्ष तक मांगी गई है। आरक्षित वर्ग के लिए अभ्यर्थी एज लिमिट में छूट की जांच करने के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), BPSC ReExam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: “महाकुंभ का महामंच” 2025 का प्रयागराज…
Dharam Parivartan: क्या है सनातन धर्म? सनातन धर्म में वेद, उपनिषद, गीता और ब्रह्मसूत्र को…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: बेटियों की सुरक्षा की दृष्टि से सरकारी स्कूलों में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Election 2025: राष्ट्रीय लोक मंच (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष…