India News ( इंडिया न्यूज़ ) Ailments in Summer: जून के महीने में भयंकर गर्मी पडती है। सूरज का पारा चढ़ने के साथ ही कई बीमारियों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है। गर्मी के मौसम में सिर्फ पानी की कमी या हीट स्ट्रोक ही नहीं बल्कि कई ऐसी बीमारियां हैं जो सबसे ज्यादा परेशान करती हैं। जैसे-जैसे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बढ़ता जाता है स्वास्थ्य के लिए परेशानियां शुरू हो जाती हैं हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाए और ध्यान रखा जाए तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है। तो आज हम आपको बताते हैं गर्मी में होने वाली उन बीमारियों के नाम।
गर्मी के मौसम में फंगल या डर्मेटेफाइट इन्फेक्शन होना आम बात है, जैसे रिंगवॉर्म, नाखूनों में संक्रमण और रैशेस। यह परेशानी शरीर की उन जगहों पर होती है जहां पसीना इकठ्ठा हो जाता है और गर्म व नमी के चलते फंगस आ जाती है।
इसके लक्षणों में उस जगह का लाल पड़ जाना, खुजली और सूजन आना शामिल है।
इससे बचाव के लिए जरूरी है कि अपनी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, संक्रमण न फैले इसके लिए जरूरी है कि हाथों को बार-बार धोते रहें। स्टेरॉइड वाली क्रीमों का इस्तेमाल न करें। डॉक्टर द्वारा दिए गए क्रीम और लोशनों का इस्तेमाल करें।
तला-भुना, ऑइली, सॉलिड फूड खाने से बचें। एल्कोहॉल, शुगरी ड्रिंक्स, कैफीन या निकोटिन वाले पेय न लें। ताजा और सुपाच्य खाना खाएं। छाछ, कोकोनट वॉटर, दही-चावल, खिचड़ी, उबले आलू, फल और जूस आदि लें। शरीर में पानी की कमी न होने दें। डॉक्टर की सलाह के बिना दवाएं न लें। शरीर का तापमान और पल्स जांचते रहें।
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…