India News(इंडिया न्यूज), Air India cancelled All flights from Dhaka: बांग्लादेश में अशांति जारी रहने के कारण ढाका आने-जाने वाली एयर इंडिया की सभी उड़ानें रद्द की। एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स अंकाउट पर शेयर कर यह जानकारी दी। बांग्लादेश में कई हफ्तों से भारी तनाव का माहौल बना हुआ था। इस तनाव की वजह से बांग्लादेश के पीएम पद से शेख हसीना को ना सिर्फ इस्तीफा देना पड़ा बल्कि नफरत की वजह से देश छोड़कर भागना भी पड़ा।

एयर इंडिया ने पोस्ट कर दी जानकारी

एक्स पर शेयर अपने पोस्ट में एयर इंडिया ने लिखा कि, “बांग्लादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए, हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है। हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें।”

 

शेख हसीना की ये 4 गलतियां बनीं नासूर? गद्दी छोड़ भागने पर मजबूर हुईं लोकप्रिय नेता

गाजियाबाद में हिंडन वायुसेना अड्डे पर उतरी शेख हसीना

बांग्लादेश की नेता शेख हसीना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंडन वायुसेना अड्डे पर उतरी हैं। कुछ घंटे पहले ही हिंसक प्रदर्शनों में 300 से अधिक लोगों की मौत के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

बांग्लादेश में कई हफ्तों से तनाव का माहौल था

बांग्लादेश में कई हफ्तों से भारी तनाव का माहौल बना हुआ था। देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ विपक्ष के साथ-साथ जनता का गुस्सा उफनता जा रहा था। इसका नतीजा जो हुआ वो किसी राजनेता के लिए सबसे भयावह है। बांग्लादेश के पीएम पद से शेख हसीना को ना सिर्फ इस्तीफा देना पड़ा बल्कि नफरत की वजह से देश छोड़कर भागना भी पड़ा।

Bangladesh से भागकर भारत के इस एयरबेस पर उतरीं शेख हसीना, जानें क्या है आगे का प्लान