India News (इंडिया न्यूज़), AIR India, दिल्ली: एयर इंडिया के एक पायलट को एक महीने पहले अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में आमंत्रित करने के लिए निलंबित किया था। अब फिर से उसी तरफ का मामला सामने आया है। एयरलाइन (AIR India) ने अब दिल्ली से लेह की बीच चलने वाली विमान के दो पायलटों पर कार्रवाई की है जिन्होंने कॉकपिट में एक महिला को आमंत्रित किया था। घटना पिछले हफ्ते की है।
AI-445 विमान के कॉकपिट में एक अनधिकृत महिला यात्री के प्रवेश करने के संबंध में केबिन क्रू से शिकायत मिलने के तुरंत बाद एयर इंडिया प्रबंधन ने पायलट और सह-पायलट के खिलाफ कार्रवाई की। दोनों पायलटों को एयर इंडिया ने ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि डीजीसीए इस मुद्दे से अवगत है और इस मामले में प्रक्रियाओं के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एयर इंडिया की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। एक अधिकारी के अनुसार, एयर इंडिया ने विस्तृत जांच के लिए एक समिति बनाई है।
दिल्ली- लेह मार्ग सुरक्षा के लिहाज से देश के सबसे कठिन और संवेदनशील हवाई मार्गों में से एक है और एक वाणिज्यिक विमान में किसी अनाधिकृत व्यक्ति को कॉकपिट में ले जाना कानून का उल्लंघन है।
DGCA ने हाल ही में एयर इंडिया के एक पायलट का लाइसेंस निलंबित कर दिया, जिसने 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली मार्ग पर एयर इंडिया की उड़ान AI-915 के कॉकपिट में अपनी महिला मित्र का जाने दिया था। DGCA ने एयर इंडिाय पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था क्योंकि कंपनी ने मामले पर जल्दी कार्रवाई नहीं की थी।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Forest Department: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में अवैध खनन…
तीनों खालिस्तानी आतंकियों को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, इनका…