India News (इंडिया न्यूज़), Panjab Air Pollution:दिल्ली में इस वक्त हवा में जहर घुला हुआ है। इसका कारण सीजन में धान की कटाई के बाद पराली जलाना है। ऐसे में पंजाब में धान की कटाई के बाद पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार (5 नवंबर) को इस सीजन के एक दिन में पराली जलाने के सबसे ज्यादा 3,230 मामले सामने आए। वहीं, इनमें से सबसे ज्यादा 551 मामले मुख्यमंत्री मान के जिले संगरूर से सामने आए।

बीते दिन रविवार को अमृतसर को छोड़ प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया। बता दें कि राज्य में इस बार 5 नवंबर तक पराली जलाने के 17,403 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि ये आंकड़े पिछले साल के मुकाबले कम है। गौतलब है कि बीते साल पांच नवंबर तक 29,400 केस सामने आए थे। वहीं, 2021 में 28,792 मामले आए थे।

वह जिले जहां रविवार को 100 से ज्यादा मामले आए-

  • संगरूर- 551, फिरोजपुर- 299
  • मानसा- 293, बठिंडा- 247
  • लुधियाना- 184, बरनाला- 189
  • मोगा- 179, तरनतारन- 177
  • पटियाला- 169
  • फरीदकोट- 163, जालंधर- 155
  • कपूरथला-119

प्रमुख शहरों का AQI

  • बठिंडा- 365
  • जालंधर- 256
  • खन्ना- 254
  • पटियाला- 253
  • लुधियाना- 235
  • अमृतसर- 176

Also Read:-