India News(इंडिया न्यूज), Air Taxi: सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब देश को एयर टैक्सी की सौगात भी जल्द मिलने जा रही है। खबर है कि उड्डयन मंत्रालय अर्बन एयर मोबिलिटी प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि, सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है। कहा जा रहा है कि 2026 तक भारत को Air Taxi के लिहाज से बड़ी खुशखबरी मिल सकती है और इसे आवाजाही के लिए उपयोग में भी जल्द लाया जाएगा। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि इस टैक्सी की गति क्या होगी।
‘DGCA ने एयर टैक्सी से जुड़े अलग-अलग पहलुओं की जानकारी जुटाने के लिए कई पैनल गठित किए हैं। इनमें एयर नेविगेशन, किस रूट पर एयर टैक्सी काम करेंगी, सुरक्षा और वर्टिपोर्ट्स से जुड़े स्टैंडर्ड्स शामिल हैं। भारत में एयर टैक्सी से जुड़ा सारा काम साल 2026 तक पूरा हो जाएगा।’
Vastu Tips: घर में तोता पालना चाहिए या नहीं? जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार ये शुभ या अशुभ-Indianews
रिपोर्ट के मुताबिक, एयर टैक्सी की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में साल 2026 तक हो जाएगी। इसके बाद चेन्नई और हैदराबाद में इस सेवा का आगाज होगा। अखबार से चर्चा में आर्चर्स के सीसीओ निखिल गोयल बताते हैं कि एयर टैक्सी की किराया कैब सर्विस उबर से थोड़ा ही ज्यादा होगा।
उन्होंने कहा,कि ‘उदाहरण के लिए दिल्ली से गुड़गांव जाने में उबर का किराया 1500 से 2000 रुपये होता है। एयर टैक्सी में (प्रति यात्री) 1.5 फीसदी होगा और यह 2000 से 3000 तक जा सकता है।’ खास बात है कि एयर टैक्सी की मदद से यात्री दिल्ली से गुड़गांव की दूरी महज 7 मिनट में तय कर सकेंगे। इसका एक रूट बांद्रा से कोलाबा भी हो सकता है। इतने कम समय के लिए आपको बस इतनी रकम और बढ़ा कर देनी होगी।
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…