इंडिया न्यूज नासिक
Ajaan-Hanuman Chalisa controversy अजान-हनुमान चालिसा विवाद के बीच नासिक प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे (Nashik Police Commissioner Deepak Pandey) ने कहा कि हनुमान चालिसा या भजन बजाने के लिए इजाजत लेनी होगी। नासिक में लाउडस्पीकर (Loudspeaker) पर हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए परमिशन (Permission) लेनी होगी। यह भी कहा गया है कि अजान से पहले और बाद में 15 मिनट के भीतर इसकी अनुमति नहीं होगी। Ajaan-Hanuman Chalisa controversy
मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में इसकी इजाजत नहीं होगी। अजान से 15 मिनट पहले या बाद में इसकी इजाजत नहीं मिलेगी। मस्जिद (Mosque) के 100 मीटर के दायरे में भी हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa) की इजाजत नहीं होगी। नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे ने कहा कि यह आदेश शांति और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि 3 मई तक ईद तक सभी धार्मिक स्थलों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए इजाजत लेनी होगी। 3 मई के बाद अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल (Dilip Walse Patil) आज राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक चर्चा के बाद नासिक (Nashik) के अलावा पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में यह फैसला लागू किया जा सकता है। इसके बाद धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल सिर्फ इजाजत के बाद ही किया जा सकेगा।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल का इस पर बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर राज्य की पुलिस और मुंबई के कमिश्नर बैठकर निर्णय लेंगे और गाउडलाइन (guideline) तय करेंगे। पुलिस ऐसी परिस्थिति को संभालने के लिए तैनात है। किसी भी तरह का तनाव न पैदा हो इस पर हम ध्यान रख रहे हैं।
बीते दिनों महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर राजनीतिक गरम है। सबसे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे कहा था कि 3 मई तक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हट जाने चाहिए वरना मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाना शुरू किया जाएगा।
इसके बाद महाराष्ट्र के साथ-साथ कई दूसरे राज्यों के शहरों में भी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ। सैंकड़ों महिलाओं के साथ सांसद नवनीत राणा ने भी हनुमान चालिसा पढ़ी थी। अलीगढ़, वाराणसी में भी हनुमान चालिसा का पाठ हुआ था। Ajaan-Hanuman Chalisa controversy
Read More : Mask Compulsory in 4 Districts of Haryana हरियाणा के 4 जिलों में मास्क लगाना फिर से अनिवार्य
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…
Bizarre News: भारत में साली कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सऊदी अरब में…