इंडिया न्यूज़:(Bholaa Teaser 2 Out) बॉलीवुड सुपस्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दृश्यम 2 की बेहतरीन सफलता के बाद अजय देवगन और तब्बू  स्टारर की अगली फिल्म ‘भोला’ का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक फिल्म मेकर्स द्वारा फिल्म का एक टीजर और कई पोस्टर रिलीज किया जा चुका है जिसे फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

अब हाल ही में मेकर्स की ओर से फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया गया है। “भोला” के इस टीजर को देखकर फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

इस दूसरे टीजर में क्या?

फिल्म “भोला” का दूसरा टीजर रिलीज हो गया है टीजर के शुरूआत में अजय देवगन को कुछ सोचते हुए देखा जा सकता है उसके बाद अजय देवगन कहते हैं कि ‘जो बाप दस साल में एक गुड़िया न दे पाया, वो एक रात में दुनिया देने की सोच रहा है। जिसके बाद अजय त्रिशूल के साथ धमाकेदार एक्शन करते हैं। इसके ठीक बाद तब्बू की एंट्री होती है और वो कहती हैं कि लोग ये क्यों भूल जाते हैं कि वर्दी के पीछे भी इंसान ही होते हैं। टीजर के अंत में अजय देवगन कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आज मुझे कोई डर नहीं मैं आज अपनी मौत महाकाल को चढ़ाकर आया हूं। इस टीजर से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फिल्म कहीं न कहीं बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है।

फिल्म में स्टारकास्ट

फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा शरद केलकर और  दीपक डोबरियाल भी अहम भूमिला में नजर आने वाले हैं। बता दें कि अजय देवगन की यह फिल्म, तमिल फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है।

फिल्म कब होगी रिलीज

अजय देवगन ने फिल्म के टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि ‘तीन दिनों में अनस्टॉपेबल का अनुभव करें।’फिल्म 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Also Read: नए अवतार में RX100 की होगी वापसी  90 के दशक की है पॉपुलर बाइक,जानें कब आएगी मार्केट में