India News (इंडिया न्यूज़),Ajit Pawar joins NDA government: NCP के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर महाराष्ट्र में एनडीए सरकार में शामिल हो गए है। ऐसे में महाराष्ट्र के नवनियुक्त डिप्टी सीएम अजित पवार ने NDA में शामिल होने के बाद कही कि हमने NCP के लगभग सभी विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ आने का फैसला लिया। हमने आज शपथ ली और अगले विस्तार में कुछ अन्य मंत्रियों को शामिल किया जाएगा।
अजित पवार ने कहा, “आज हमने महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है और मंत्री पद की शपथ ली है। विभागों पर बाद में चर्चा होगी। राष्ट्रीय स्तर पर सभी पहलुओं पर विचार करते हुए हमने सोचा कि हमें समर्थन करना चाहिए।”
महाराष्ट्र के नवनियुक्त डिप्टी सीएम ने कहा, “अभी कई लोग आलोचना करेंगे. हम उसे महत्व नहीं देते हैं और हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे और इसीलिए हमने यह फैसला लिया है. हमारे ज्यादातर विधायक हम इससे संतुष्ट हैं। हमने एनसीपी पार्टी के साथ इस सरकार को समर्थन दिया है। हम सभी चुनाव एनसीपी के नाम पर ही लड़ेंगे।”
बता दें राकांपा नेता अजित पवार ने रविवार को ही अपने आवास पर पहले पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई और फिर सीधे राजभवन पहुंच गए। अजित महाराष्ट्र के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की मौजूदगी में एनडीए में शामिल हो गए। इसके साथ ही उनके 9 विधायक भी शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। उनके साथ पार्टी के 18 विधायक हैं। जानकारी के अनुसार अजित पवार के पास राकांपा के 40 विधायकों का समर्थन है।
ये भी पढ़ें – Ajit Pawar joins NDA: उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर NDA में शामिल हुएं अजित पवार,महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…