Ajit Pawar joins NDA: अजीत पवार का NDA में शामिल होना बड़ा परिवर्तन..महा विकास अघाड़ी के लिए बड़ा धक्का: रामदास अठावले

India News (इंडिया न्यूज़),Ajit Pawar joins NDA government: महाराष्ट्र में NCP नेता अजीत पवार महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि अजीत पवार काफी समय से नाराज़ चल रहे थे। वे चाहते थे कि भाजपा के साथ उनका गठबंधन होना चाहिए लेकिन शरद पवार नहीं चाहते थे। यह बेहद बड़ा परिवर्तन है और महा विकास अघाड़ी को धक्का लगा है।

सरकार को समर्थन देने का फैसला

इस पूरे मामले पर बात करते हुए अजित पवार ने कहा, “आज हमने महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है और मंत्री पद की शपथ ली है। विभागों पर बाद में चर्चा होगी। राष्ट्रीय स्तर पर सभी पहलुओं पर विचार करते हुए हमने सोचा कि हमें समर्थन करना चाहिए।” 

कई लोग करेंगे आलोचना

महाराष्ट्र के नवनियुक्त डिप्टी सीएम ने कहा, “अभी कई लोग आलोचना करेंगे। हम उसे महत्व नहीं देते हैं और हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे और इसीलिए हमने यह फैसला लिया है। हमारे ज्यादातर विधायक हम इससे संतुष्ट हैं। हमने एनसीपी पार्टी के साथ इस सरकार को समर्थन दिया है। हम सभी चुनाव एनसीपी के नाम पर ही लड़ेंगे।”

राकांपा के 40 विधायकों का समर्थन

बता दें राकांपा नेता अजित पवार ने रविवार को ही अपने आवास पर पहले पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई और फिर सीधे राजभवन पहुंच गए। अजित महाराष्ट्र के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की मौजूदगी में एनडीए में शामिल हो गए। इसके साथ ही उनके 9 विधायक भी शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। उनके साथ पार्टी के 18 विधायक हैं। जानकारी के अनुसार अजित पवार के पास राकांपा के 40 विधायकों का समर्थन है। 

ये भी पढ़ें – Ajit Pawar joins NDA: उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर NDA में शामिल हुएं अजित पवार,महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम 

 

Priyanshi Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

42 minutes ago