देश

Ajit Pawar joins NDA government: NCP से बगावत के बाद अजित की शरद पवार को खुली चुनौती, कहा- अब पार्टी चिह्न के लिए लड़ेंगे

India News (इंडिया न्यूज़), Ajit Pawar joins NDA government: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। एनसीपी के बड़े नेता अजित पवार अपने 40 समर्थक विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार ने एक बार फिर पार्टी से बगावत करते हुए डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है। अजित के साथ नौ मंत्रियों ने शिंदे सरकार में शपथ ली है। इन मंत्रियों में छगन भुजबल के साथ कई अन्य बड़े नेता भी हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी शामिल रहे।

सभी विधायक मेरे साथ, अब पार्टी चिह्न के लिए लड़ेंगे

अजित पवार ने एनसीपी से बगावत के बाद अब पार्टी प्रमुख शरद पवार को खुली चुनौती दी है। अजित ने कहा कि सभी विधायक मेरे साथ, अब पार्टी चिह्न के लिए लड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार को 40 एनसीपी विधायकों और 6 एनसीपी एमएलसी का समर्थन मिला हुआ है।

अजित पहले भी कर चुके हैं बगावत

मालूम हो, अजित पवार महाराष्ट्र के 2019 के विधानसभा चुनाव में भी एनसीपी से बगावत कर चुके हैं। 24 अक्टूबर को आए चुनावी नतीजे के बाद 23 नवंबर की सुबह अजित ने भाजपा से हाथ मिलाते हुए डिप्टी सीएम की शपथ लेते हुए सीएम फडणवीस के साथ सरकार बना ली थी। हालांकि, तीन दिन में ही शरद पवार के समझाने के बाद अजित ने समर्थन वापिस ले लिया और सरकार गिर गई।

ये भी पढ़ें – Ajit Pawar joins NDA: NDA में शामिल होने के बाद अजित पवार का बयान कहा, सभी चुनाव NCP के नाम पर ही लड़ेंगे.. 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

39 minutes ago