India News (इंडिया न्यूज़), Ajit Pawar joins NDA government: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। एनसीपी के बड़े नेता अजित पवार अपने 40 समर्थक विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार ने एक बार फिर पार्टी से बगावत करते हुए डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है। अजित के साथ नौ मंत्रियों ने शिंदे सरकार में शपथ ली है। इन मंत्रियों में छगन भुजबल के साथ कई अन्य बड़े नेता भी हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी शामिल रहे।
अजित पवार ने एनसीपी से बगावत के बाद अब पार्टी प्रमुख शरद पवार को खुली चुनौती दी है। अजित ने कहा कि सभी विधायक मेरे साथ, अब पार्टी चिह्न के लिए लड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार को 40 एनसीपी विधायकों और 6 एनसीपी एमएलसी का समर्थन मिला हुआ है। वहीं, अजित पवार के इस बयान पर शरद पवार का बयान सामने आया है।
भतीजे अजित पवार की बगावत और पार्टी निशान के दावे पर शरद पवार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये कोई नई बात नहीं। इससे पहले भी बहुत महत्वपूर्ण घटनाक्रम राजनीति में हुए है। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि लोग चले गए, लेकिन मुझे उनके भविष्य की चिंता है। जिन लोगों ने पार्टी लाइन का उल्लंघन कर शपथ ली, उन पर फैसला लेना होगा। उन्होंने कहा कि हम एनसीपी का नाम लेकर किसी के कुछ भी कहने पर नहीं लड़ेंगे। हम लोगों के पास जाएंग। मेरा प्रयास रहेगा कि जितना संभव हो सके, मैं राज्य और देश के भीतर यात्रा करूं और लोगों के साथ संबंध बनाऊं।
ये भी पढ़ें – Ajit Pawar joins NDA: NDA में शामिल होने के बाद अजित पवार का बयान कहा, सभी चुनाव NCP के नाम पर ही लड़ेंगे..
Trending News: ब्रिटेन की पॉर्न स्टार बोनी ब्लू ने इंटरव्यू में दावा किया कि, उसने…
India News(इंडिया न्यूज) CBSE Exam Datesheet 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष…
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की तौलिया पहनकर…
Pakistan Viral Video: पाकिस्तान से जुड़ा एक भयावह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Kirodi Lal Meena On Samaraavata: टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13…
India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में विधवा महिलाओं को घर बनाने के लिए…