India News (इंडिया न्यूज़),Ajit Pawar joins NDA government: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है। अजित पवार रविवार (2 जुलाई) को डिप्टी सीएम की सपथ लेकर NDA में शामिल हो गए। बता दें उनके साथ 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। ऐसे में अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कमान संभाल ली है। सोमवार को सतारा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शरद पवार ने साफ किया कि अभी सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है, लेकिन जब समय आएगा सभी मेरे साथ होंगे।

आज से बदलाव की शुरुआत

शरद पवार ने कहा कि आज से बदलाव की शुरुआत हो रही है, एनसीपी अधिक मजबूती से आगे बढ़ेगी और हमारे साथ जनसमर्थन होगा। एनसीपी प्रमुख ने दो टूक कहा कि अगर यही प्यार बना रहा तो पिक्चर जरूर बदल जाएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार बोले कि देश में अलग तरह का माहौल बनाने की कोशिश चल रही है, पार्टी के कार्यकर्ता अभी भी हमारे साथ हैं।

जयंत पाटील महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष

उन्होंने आगे कहा कि जयंत पाटील महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष हैं, ऐसे में अजित पवार की बातों का कोई महत्व नहीं है। अजित पवार ने जो फैसला लिया है, वह उनका व्यक्तिगत फैसला है। जब शरद पवार से उनका साथ छोड़ने वाले विधायकों के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उन सभी की किस्मत का फैसला हो जाएगा, ऐसे में वह उनपर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

पीएम मोदी पर शरद पवार का प्रहार

शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। पवार बोले कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी एनसीपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे, लेकिन अब उसी पार्टी के लोगों को सरकार में शामिल कर लिया है। शरद पवार बोले कि जो भी लोग पार्टी छोड़कर गए हैं, उनमें से किसी ने मुझसे बात नहीं की है।

ये भी पढ़ें – Ajit Pawar joins NDA: अजित पवार के NCP में शामिल होने से विपक्षी एकता चकनाचूर!