India News (इंडिया न्यूज़),Ajit Pawar joins NDA government: अजित पवार के महाराष्ट्र की NDA सरकार में शामिल होने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा,हमारा उद्देश्य सत्ता नहीं है, जैसे 2019 में सत्ता की लालच में लोगों की जनमत को ठुकराया और बाला साहेब ठाकरे के विचार को तोड़ मरोड़ दिया और कुर्सी पर बैठ गए। ऐसी सत्ता की लालच हमें नहीं है। हमारा एजेंडा है कि महाराष्ट्र की जनता को न्याय मिले।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “जब किसी कर्मठ नेता-कार्यकर्ता को दबाया जाता है तब ऐसी घटना होती है। अजीत पवार एक काम करने वाले नेता है, विकास के ऊपर विश्वास रखने वाले नेता हैं इसलिए सबने उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा, अब हमारे पास 1 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री हैं। डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है। महाराष्ट्र के विकास के लिए अजित पवार और उनके नेताओं का स्वागत है। महाराष्ट्र को मजबूत करने में अजित पवार का अनुभव मदद करेगा।”
बता दें राकांपा नेता अजित पवार ने रविवार को ही अपने आवास पर पहले पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई और फिर सीधे राजभवन पहुंच गए। अजित महाराष्ट्र के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की मौजूदगी में एनडीए में शामिल हो गए। इसके साथ ही उनके 9 विधायक भी शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। उनके साथ पार्टी के 18 विधायक हैं। जानकारी के अनुसार अजित पवार के पास राकांपा के 40 विधायकों का समर्थन है।
अजित पवार ने कहा, “आज हमने महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है और मंत्री पद की शपथ ली है। विभागों पर बाद में चर्चा होगी। राष्ट्रीय स्तर पर सभी पहलुओं पर विचार करते हुए हमने सोचा कि हमें समर्थन करना चाहिए।”
महाराष्ट्र के नवनियुक्त डिप्टी सीएम ने कहा, “अभी कई लोग आलोचना करेंगे. हम उसे महत्व नहीं देते हैं और हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे और इसीलिए हमने यह फैसला लिया है. हमारे ज्यादातर विधायक हम इससे संतुष्ट हैं। हमने एनसीपी पार्टी के साथ इस सरकार को समर्थन दिया है। हम सभी चुनाव एनसीपी के नाम पर ही लड़ेंगे।”
ये भी पढ़ें – Ajit Pawar joins NDA: उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर NDA में शामिल हुएं अजित पवार,महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: आज के समय में पति-पत्नी के बीच विवाद के कई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के औरंगाबाद में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections : बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी…
India News (इंडिया न्यूज),filmmaker Shyam Benegal passed away: मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…