India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचलें तेज हो गई है। महाराष्ट्र की बारामती सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की उम्मीद जताई जा रही है। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले फिलहाल बारामती से सांसद हैं। दरअसल सुले अजित पवार के चचेरे भाई हैं। सुनेत्रा पवार के काम की समीक्षा करने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट का प्रचार रथ बारामती में घूमना शुरू हो गया है। इसके लिए कार पर फ्लेक्स लगाया गया है। इसमें सुनेत्रा पवार की बड़ी फोटो लगाई गई है। साथ में इसमें अजित पवार की भी फोटो भी लगाई गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, सुनेत्रा पवार ने अब तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है। वह पर्यावरण और महिला संबंधी कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं।
ये भी पढ़े- Mumbai Massive Fire: मुंबई के गोवंडी इलाके में लगी भीषण आग, 15 घर जलकर राख
कुछ ही दिनों पहले अजित पवार के करीबी वीरधवल जगदाले ने सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने की मांग की थी। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पत्र भी लिखा था। हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे जिले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की तस्वीर वाले बैनर पर अज्ञात लोगों ने स्याही भी फेंक दी थी। यह घटना पवार परिवार के गृह क्षेत्र बारामती तालुका के करहाटी गांव में हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई में अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बगावत कर दी थी और चाचा शरद पवार का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए थे। बीजेपी-शिंदे सरकार में उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। अजित पवार के साथ-साथ कई अन्य विधायकों ने भी अपना रुख बदल लिया था।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…