इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Akasa Airline): जल्द ही आपको भारतीय आसमान में एक नई एयरलाइन कंपनी के विमान उड़ते दिखाई देंगे। राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एयरलाइन कंपनी अकासा एयर 7 अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद रूट पर वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करेगी। अकासा एयरलाइंस को पहले ही डीजीसीए से उड़ान परमिट मिल चुका है।
अकासा एयरलाइन डीजीसीए से एयर आॅपरेटर सर्टिफिकेट पाने वाली 8वीं घरेलू कंपनी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस आंकड़े में क्षेत्रीय विमानन कंपनियों को शामिल नहीं किया गया है। वहीं कंपनी को पिछले महीने ही उसके पहले एयरक्राफ्ट की डिलीवरी मिली थी। तब से ही लोग Akasa Air के उड़ान भरने का इंतजार कर रहे थे।
कंपनी ने बताया कि 7 अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर विमान सेवा शुरू होगी। इसके अलावा 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर भी विमान सेवा शुरू होगी। इन दोनों रूट्स के लिए 28 साप्ताहिक उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
एयरलाइन वाहक ने कहा कि दो बोइंग 737 मैक्स विमानों पर उड़ान संचालन किया जाएगा। बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट की 72 यूनिट का आर्डर किया है। बोइंग ने पहले ही विमान पर डिलीवरी कर दी है और दूसरे की डिलीवरी इस महीने के अंत में निर्धारित है। गौरतलब है कि कंपनी को एयरक्राफ्ट की सेरेमनिअल चाबियां 15 जून को अमेरिका के सीएटल में दी गई थीं। कंपनी पहले ही व्यावसायिक परिचालन शुरू करने जा रही थी लेकिन विमानों की डिलीवरी में देरी होने से अब कंपनी अगस्त से परिचालन शुरू करने जा रही है।
अकासा एयर के सह-संस्थापक और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा कि हम मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ानों के साथ नए बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ परिचालन शुरू कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम अपने नेटवर्क की विस्तार योजनाओं का समर्थन करने के लिए चरणबद्ध दृष्टिकोण अपनाएंगे। जल्द ही अन्य शहरों को भी जोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि हम अपने पहले साल के दौरान हर महीने दो नए विमानों को अपने बेड़े में शामिल करने जा रहे हैं।
अकासा एयर ने बताया कि उड़ान भरने के लिए उन्हें QP कोड दिया गया है। इसकी जानकारी कंपनी ने कुछ दिन पहले एक पोस्ट के जरिए दी थी। कंपनी की ओर से एक पोस्ट आई थी। इसमें लिखा था, ‘QP, अभी तो पार्टी शुरू हुई है। इसके साथ कंपनी ने कैप्शन डाला था…अपने एयरलाइन कोड ‘QP’ का ऐलान कर गौरव महसूस हो रहा है।
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार में फिर से तेजी, सेंसेक्स 250 अंक तक उछला
ये भी पढ़े : डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूती से खुला रुपया, जानिए पिछले 5 दिनों में कैसा रहा रुपये का लेवल
ये भी पढ़े : चीन में बैंकों के बाहर टैंक तैनात, लोग नहीं निकाल सकते अपने पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Donald Trump जिस नहर के के पीछे पड़े हैं, उस पर पहले भी अमेरिका का…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की…
Vegetable Insects: न्यूरोसिस्टी सारकोसिस (NCC) एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जो मस्तिष्क में सूक्ष्म कीड़ों और…
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…