India News (इंडिया न्यूज), Akash Anand On Atishi: दिल्ली की गद्दी से विवाद खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। आतिशी ने जब सीएम की कुर्सी संभाली तब उनकी कुर्सी के बगल में एक और कुर्सी रखी थी। जिसे उन्होंने अरविंद केजरीवाल की कुर्सी बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस कुर्सी का इंतजार करेंगी। जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने तीखी प्रतिक्रिया दी। आकाश आनंद ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के इस कदम को भारत के संविधान का उल्लंघन बताया।

आकाश आनंद ने साधा निशाना

बसपा नेता ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर और अरविंद केजरीवाल की लकड़ी की चप्पल लगाकर अयोध्या पर राज करने का सपना देख रही श्रीमती आतिशी सिंह की यह तस्वीर भ्रामक है। उनकी बातें संविधान की शपथ का उल्लंघन है। क्योंकि उनकी आस्था श्री अरविंद केजरीवाल के प्रति अधिक है, भारत के संविधान के प्रति नहीं। इससे पद की गोपनीयता प्रभावित होगी। यह दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात है।

CM आतिशी से छीन जाएगी दिल्ली की गद्दी? बीजेपी के साथ मिल केजरीवाल ने बनाया यह खास प्लान! जानकर हो जाएंगे हैरान

चप्पल रखकर सीएम बनीं आतिशी

दरअसल, आतिशी ने सोमवार को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभाला। इस दौरान उन्होंने अपने पास एक कुर्सी खाली छोड़ दी। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि यह कुर्सी अरविंद केजरीवाल का इंतजार करेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह राम के वनवास के बाद भरत ने चप्पल रखकर अयोध्या का राज संभाला था। उसी तरह मैं भी दिल्ली के सीएम की कुर्सी संभालूंगी। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने आतिशी को दिल्ली का नया सीएम चुना।

पाक सेना को मिला नया साथी, भारत को एक और दुश्मन, पहले बॉस को लगाया ठिकाने, अब लिखेगा तबाही की नई कहानी