India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh On Keshav Maurya: उत्तर प्रदेश में भाजपा में आंतरिक कलह छिड़ी हुई है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार बयान दे रहे हैं। जिसमें वो कभी सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्या या फिर डबल इंजन की सरकार की खिल्ली उड़ा रहे हैं। इस बीच सपा सुप्रीमो ने शुक्रवार (26 जुलाई) को प्रदेश सपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली के वाई-फाई का पासवर्ड हैं। उन्होंने कहा कि आप दिल्ली के वाई-फाई पासवर्ड का खेल बस देखते रहिए।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लगता है डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया है। जो दिल्ली-लखनऊ के बीच शंटिंग करता है। उन्होंने आगे लिखा कि ऐसा लग रहा है कि दो राजधानियों के बीच कोई इंटर-सिटी आवागमन सेवा चल रही है। वहीं प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान जब अखिलेश से सीएम योगी की समीक्षा बैठक में केशव के न आने से जुड़ा सवाल पूछा गया। अखिलेश ने जवाब दिया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ लोग मोहरा बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि केशव आरक्षण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र इसलिए लिख रहे हैं, क्योंकि वह दोनों खेमों में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि यहां उनकी बदनामी न हो और वहां भी काम चलता रहे।
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने,अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा, खिलता रहेगा।
क्या थम गया यूपी नेम प्लेट विवाद पर पर चल रहा घमासान? SC ने सुना दिया अपना फैसला
India News (इंडिया न्यूज़),Rakesh tikait news: एटा के मारहरा रोड पर शनिवार को किसान महापंचायत…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: अक्सर कहा जाता है योग करो, मेडिटेशन करो ताकि…
American Reforms MTCR Rules: व्हाइट हाउस के प्रिंसिपल डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन फाइनर ने…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: झालावाड़ के विष्णु प्रसाद ने अपनी अंतिम सांस के बाद भी…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में…
India News (इंडिया न्यूज), Thak-Thak Gang News: दिल्ली से लेकर पंजाब तक कुख्यात 'ठक ठक'…