India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav Mimicry: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक मिमिक्री करते हुए नजर आते हैं। दरअसल समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में एक युवक ने अखिलेश यादव के सामने उन्हीं की नकल उतार दी है। इस दौरान युवक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की हूबहू एक्टिंग करते नजर आ रहा है। इस युवक की मिमिक्री को देखकर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ठहाके लगाते हुए नजर आते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान युवक अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा नेता शिवपाल यादव की मिमिक्री करता हुआ नजर आता है। जिसका सपा नेता जमकर आनंद उठाते हैं। 

क्या है इस वीडियो में?

दरअसल कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट अभय कुमार शर्मा ने सपा के एक निजी कार्यक्रम में योगी की मिमिक्री करते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से प्रदेश के शिक्षा और सुरक्षा को किसी ने अगर नुकसान पहुंचाने का कार्य किया है, इसमें किस पार्टी के लोग शामिल हैं, ये आप लोग देख रहे हैं। किसी भी अपराधी को बख्‍शा नहीं जाएगा।’ फिर इसके जवाब में अखिलेश यादव जो कह सकते हैं। उसपर भी युवक ने मिमिक्री की है। अखिलेश यादव पर मिमिक्री करते हुए युवक जवाब देता है, ‘क्या बातें कर रहे हैं। अरे डिंपल, जिस पर लिखा था वो वाली फाइल देना।’ इस मिमिक्री को सुनकर उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। इस मिमिक्री को लेकर मिमिक्री करने वाला युवक अभय यादव अखिलेश यादव से माफी मांगते हुए नजर आता है। 

ऐसे जनसंख्या बढ़ाएंगे बांग्लादेशी हिंदू…, किसकी यलगार सुन कांप गए इस्लामिक कट्टरपंथी, Yunus सरकार भी हिली

युवक की मिमिक्री के कायल हुए सपा नेता

इस कार्यक्रम के दौरान कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट अभय यादव शिवपाल यादव की भी मिमिक्री करता हुआ नजर आता है। उनकी नकल करते हुए अभय कहते हैं कि, ‘सदन में जब सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई देते हुए कहा कि आपने चाचा को गच्‍चा दे दिया। इस पर शिवपाल ने कहा कि तीन साल तो आपके साथ भी संपर्क में रहे, गच्‍चा तो आपने भी दिया।’ इसको सुनकर भी अखिलेश यादव और कार्यक्रम में मौजूद सपा के सभी नेता जमकर ठहाके लगाते हुए नजर आते हैं।

‘Waqf Bill में करो बदलाव…’, बवाल के बीच कौन और क्यों कर रहा सरकार पर ईमेल की बरसात?