India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav On Politics Over Caste : बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जाति पर कमेंट करके बुरी तरह घिर गए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव संसद में अनुराग के इस कमेंट पर नाराजगी जाहिर करते दिखाई दे चुके हैं। ‘जाति कैसे पूछ ली’ अखिलेश का ये सवाल सभा में गूंजा था। वहीं, अब एक बार फिर से अखिलेश ने मीडिया के सामने इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने इस बार जाति के नाम पर अपने साथ हुए भेदभाव की शॉकिंग घटना पर खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि ‘मैं वो दिन कभी नहीं भूलूंगा’।
लोकसभा में अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर फिर से रिएक्शन देते हुए अखिलेश यादव ने अपने साथ हुआ एक शॉकिंग किस्सा सुनाया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि ‘जाति का मुद्दा नया नहीं है, एक समय ऐसा आया था उत्तर प्रदेश के सदन में जब शूद्र को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई थी। मुझे याद है जब एक बार कन्नौज में मैं मंदिर के दर्शन करने गया तो कुछ ऐसी ताकतें हैं समाज में जो नहीं चाहती थीं कि मैं पूजा-हवन करूं। वो दिन मैं भूल नहीं सकता हूं, जिस दिन मुख्यमंत्री आवाज को गंगाजल से धोया गया था’।
अखिलेश ने कहा कि कन्नौज का ये मंदिर वो था, जहां दर्शन करने के बाद उन्हें चुनावी जीत मिली थी लेकिन जब वो इस मंदिर में बाद में गए तो उनके वहां से आने के बाद मंदिर धोया गया था। अखिलेश ने कहा कि ‘जहां चंद्रमा पर जाने और डिजिटल इंडिया की बात हो रही है, अमृतकाल, विकसित भारत… और आप मंदिर को गंगाजल से घोएंगे? सदन की बात करें तो क्या बीजेपी, कांग्रेस पार्टी के नेता या किसी भी नेता की जात पूछ सकती है? मुझे तो लगता है कि अनुराग ठाकुर को ये कहा गया है कि 99 बार गाली खाकर आओ आप सदन में तब आप मंत्री बनोगे’।
बेशकीमती हुई Rahul Gandhi की सिली चप्पल, झोला भरकर नोट देख मोची ने लिया ये फैसला
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…