India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas, दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इसमें देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करे रहे है। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी दे रहे है।

  • कांग्रेस की वजह से हारे 2017
  • बीजेपी के पास कोई विजन नहीं
  • एक्सप्रेसवे के साथ मंडी भी बनवाई

इस कड़ी में समाजवदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए। इन्होंने इंडिया गठबंधन से लेकर लोकसभा चुनाव तक कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लाल किले से कहते हैं कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन बीजेपी ने यूपी में किसानों के लिए एक मंडी तक नही बनायी। हमने जब एक्सप्रेसवे बनाया तो उसके किनारे कई मंडी बनवाई ताकि किसानों को फायदा हो सके।

खुले में जानवर घूम रहे

अखिलेश यादव ने कहा “BJP लोगों को सपना दिखा रही और यूपी में खुले जानवर लोगों की जान ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जिस रोड पर हरक्यूलस विमान से उतरे, वो रोड समाजवादी सरकार में बनी थी।”

बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं

अखिलेश यादव ने कहा कि BJP के पास कोई ऐसा बड़ा मुद्दा नहीं, जिस पर वोट मांग सके, इसलिए वो धार्मिक कॉकटेल लेकर आएंगे। कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर बोले अखिलेश यादव, कांग्रेस का स्वागत है। कांग्रेस की जो परंपरागत सीटें है वह नेता जी छोड़ते आए है। हम जब इसपर बात करेंगे तो इसपर देखेंगे।

कांग्रेस की वजह से हारे

अखिलेश यादव ने कहा, “कांग्रेस में कई बुराई हो सकती है पर इस बार उससे बुरी पार्टी से चुनाव लड़ना है। कांग्रेस अपने इतिहास में काफी पुराने पोस्टर लगाती रही है। 2017 में मैंने सोचा था कि कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव जीतेंगे, लेकिन उन्होंने सीटें ज्यादा मांगी और हम चुनाव नहीं जीत पाए दिल्ली से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव” – चुनाव यूपी से लड़ेंगे लेकिन दिल्ली पहुंचेंगे।”

यह भी पढ़े-