India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav Letter To Om Birla : दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर (Old Rajinder Nagar Student Accident) स्थित IAS कोचिंग सेंटर (Rau’s IAS Coaching) में हुई घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से 3 छात्रों की मौत हो गई है। इस घटना से नाराज छात्र कोचिंग सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और कई बिल्डिंग्स के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मृतक छात्रों के लिए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को खत भी लिखा है।
अखिलेश यादव ने कोचिंग सेंटर की घटना पर दुख जाहिर करते हुए ओम बिरला को लेटर भेजा है, जिसमें उन्होंने मृतक छात्रों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिए जाने की डिमांड की है। उन्होंने मुआवजे के अलावा कहा है कि इस घटना की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने लेटर में लिखा है, कि ‘आपसे अनुरोध है कि सरकार को निर्देश दे कि मृतक छात्रों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा और इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय की जाए और तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए’।
‘इमरजेंसी आ गई है, गेट टूट गया है’, सामने आया Rau कोचिंग कांड से तुरंत पहले का वीडियो
बता दें कि इस घटना के बाद से अब तक मामले में कोचिंग मालिक समेत 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील करने और अवैध निर्माण को तोड़ने के आदेश भी जारी हुए हैं। इस घटना के बाद नागरिक निकाय ने घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित की है। जिस कोचिंग की बेसमेंट में ये हादसा हुआ है, जांच में पाया गया है कि उसमें केवल दो सीढ़ियां, दो लिफ्ट और दो लिफ्ट लॉबी, एक पार्किंग स्थल, एक कार लिफ्ट और बेसमेंट में घरेलू भंडारण की अनुमति थी।
AAP विधायकों को सब पता था? 3 छात्रों की मौत के बाद Bansuri Swaraj ने खोली Delhi सरकार की पोल
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का…
India News (इंडिया न्यूज़),Rakesh tikait news: एटा के मारहरा रोड पर शनिवार को किसान महापंचायत…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: अक्सर कहा जाता है योग करो, मेडिटेशन करो ताकि…
American Reforms MTCR Rules: व्हाइट हाउस के प्रिंसिपल डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन फाइनर ने…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: झालावाड़ के विष्णु प्रसाद ने अपनी अंतिम सांस के बाद भी…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में…