India News (इंडिया न्यूज), SP MP Iqra Choudhary : अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से जुड़ी एक सांसद हाल ही में जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं। इस सांसद ने संसद के मॉनसून सत्र में ऐसी मांग उठाई है, जिस पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ये पार्टी की युवा सांसद इकरा चौधरी (MP Iqra Choudhary) हैं, जिनका भाषण खूब वायरल हो रहा है। इकरा ने अपनी स्पीच (Iqra Choudhary Speech) में हिंदू भक्तों के लिए मांगें रखी हैं, ये मांगें उनकी तीर्थ यात्रा से जुड़ी हैं।

संसद में बजट पर लगातार बहस जारी है, इस बीच मॉनसून सत्र के दौरान सपा सांसद इकरा चौधरी ने कैराना में रेलवे मंत्रालय की कई लापरवाही और समस्याएं गिनवाईं। इसके बाद उन्होंने बताया कि पानीपत, कैराना और मेरठ रेल मार्ग का सर्वे तो कई बार हो चुका है लेकिन सालों बाद भी इस पर काम शुरू नहीं किया गया है। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा और उत्तर प्रदेश को सीधे जोड़ने पर भी जोर दिया।

Nitish Kumar ने BJP के साथ किया ‘खेला’? Akhilesh Yadav ने अब जाकर खोली रणनीति

इकरा ने अपनी मांगों की लिस्ट में कहा शामली से वैष्णो देवी तक नई ट्रेनों का चलाना बेहद जरूरी है और इसकी लंबे समय से मांग भी की जा रही है। प्रयागराज में हाईकोर्ट होने की वजह से इकरा ने वहां से अपने क्षेत्र की सीधी कनेक्टिविटी की मांग की है। उन्होंने दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल मार्ग पर स्थित फाटक और रेल पुलों के निर्माण की मांग भी रखी है और इसे लोगों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी बताया है।

Akhilesh Yadav का बड़ा ऐलान, ऐसे नेताओं को सपा दिखाएगी बाहर का रास्ता

बता दें कि इकरा कैराना से सांसद हैं और संसद में मौका मिलते ही उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया है। इकरा, लोकल तौर पर बेहद लोकप्रिय हैं और इस वजह से पार्टी के दमदार नेताओं में गिनी जाती हैं।