India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi Adityanath: उपचुनावों की वजह से इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्माई हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच तीखा वार-पलटवार चल रहा है। अखिलेश यादव ने मुरादाबाद के कुंदरकी में एक चुनावी रैली के दौरान कुछ ऐसा कह दिया था, जिसकी वजह से योगी की कुर्सी पर मंडरा रहे खतरे की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब सीएम योगी की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले यूपी बेजीपी में आए एक तूफान के दौरान भी कई बार ऐसी अफवाहें उड़ चुकी हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी जगह अभी तक डटे हुए हैं।
दरअसल, अखिलेश यादव ने रैली में भविष्यवाणी करते हुए कह दिया है कि ‘जल्द ही उनकी कुर्सी चली जाएगी। महाराष्ट्र चुनाव के बाद दिल्ली वाले उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे’। इससे पहले सीएम योगी की कुर्सी को खतरे की बातें तब भी आई थीं जब बीजेपी में अंतर्कलह हो रही थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि केशव प्रसाद मौर्य से अनबन की वजह से सीएम योगी की कुर्सी के पेंच कमजोर पड़ गए हैं। इस बीच आलाकमानों के साथ कई बार मीटिंंग्स हुईं, बहसबाजी की खबरें उड़ीं और आखिर में सीएम योगी अपनी कुर्सी डिगे नहीं।
UP CM Yogi Adityanath
बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के बाद वे (योगी आदित्यनाथ) पद छोड़ने वाले हैं। वह अपना गुस्सा कहीं और दिखाना चाहते हैं। दिल्ली वालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी। वह दिल्ली अपने लिए कुछ करने गए थे, लेकिन अभी वह सिर्फ केयरटेकर हैं। उन्होंने आगे कहा कि वर्दी वालों का सबसे बड़ा अधिकारी इस समय केयरटेकर है। दिल्ली वाले उनकी कुर्सी छीनने के मौके की ताक में है। महाराष्ट्र में भाजपा के हारते ही उनकी कुर्सी छिन जाएगी। वहीं सपा मुखिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जगह-जगह जाकर लोगों को बता रहे हैं कि बांटोगे तो कट जाओगे। उन्होंने यह नारा अंग्रेजों से सीखा है। वे फूट डालो और राज करो वाले लोग हैं। वे उन्हीं अंग्रेजों के शब्दों और विचारों के अनुयायी हैं।
कब तक पाकिस्तान से अपना हक छीन लेगा भारत? हो गई ऐसी भविष्यवाणी, सो नहीं पाएंगे शहबाज शरीफ