India News(इंडिया न्यूज), Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में 3 जुलाई को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 123 लोगों की जान चली गई थी। इसके अलावा इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाथरस के दुखद हादसे में मरने वाले 123 लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इस हादसे में मृतकों के परिजनों की मदद के लिए सांसद अक्षय यादव, रामजी लाल सुमन, पूर्व एमएलसी जसवंत सिंह, पूर्व विधायक जफर आलम, पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह, वीरेश यादव, प्रदेश सचिव रामसहाय यादव समेत कई समाजवादी नेता आगे आए हैं।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 3 जुलाई को भोलेनाथ बाबा के सत्संग के कार्यक्रम में अचानक भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 123 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोग सत्संग खत्म होने के बाद बाबा भोलेनाथ की गाड़ी के पीछे भागने लगे। जिस पंडाल में यह कार्यक्रम चल रहा था, वहां की मिट्टी गीली थी, जिसकी वजह से लोगों के पैर फिसल गए। लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर भागने लगे।
आपको बता दें कि इस सत्संग कार्यक्रम में सिर्फ 80 हजार लोगों को शामिल होने की अनुमति थी, लेकिन इस सत्संग में 3 गुना ज्यादा लोग जमा हो गए। अनुमति लेते समय बरती गई लापरवाही को हाथरस हादसे की बड़ी वजह माना गया। इस सत्संग में करीब ढाई लाख लोगों की भीड़ शामिल हुई थी। यह भीड़ देश के अलग-अलग राज्यों यूपी, राजस्थान और हरियाणा से आई थी।
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…