Asad Ahmed Encounter: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपी असद अहमद का आज गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर हो गया है। उमेश पाल की हत्या के बाद असद अमहद पर 5 लाख रुपए का इनाम था। उमेश पाल हत्याकांड के 48 दिन बाद यूपी एसटीएफ ने असद का एनकाउंटर कर दिया है। वहींन असद के साथ-साथ शूटर गुलाम मोहम्मद को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस एनकाउंटर को अखिलेश यादव ने झूठा एनकाउंटर बताया है।
सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं- अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।”
Also Read: बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनके बिगड़ी अतीक अहमद की तबीयत, कोर्ट रूम में गश खाकर गिरा