• शनिवार को कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हुई तेज बारिश
  • रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई

मौसम विभाग ने अपने पूवार्नुमान में कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है।

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। देशभर में सीजन की शुरुआत से ही गर्मी ने सालों पुराने रिकार्ड इस बार तोड़ दिए हैं। चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में लोग भीषण गर्मी और लू से झुलस रहे हैं।

वहीं, आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इस बीच, मौसम विभाग ने अपने पूवार्नुमान में कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है।

वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम में अलग-अलग भारी वर्षा की संभावना जताई है। 2 से 4 मई के दौरान असम, मेघालय और 3 और 4 मई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हुई बारिश

शनिवार को कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। जिसके बाद तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : Weather Department 2 से लेकर 4 मई तक बदल सकता है मौसम, भीषण गर्मी से राहत के आसार

ये भी पढ़ें : गर्मी ने दिखाए तेवर : कई राज्यों में ‘लू’ की आशंका, मौसम विभाग का अर्लट जारी

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube