India News (इंडिया न्यूज़), Weather Updates, नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है। जिसके चलते महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने अपनी ताजा रिपोर्ट में मॉनसून के दक्षिण की ओर बढ़ने की बात भी कही है। अपने ताजा अपडेट में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों को सावधानी बरतने को कहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में 22 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिम राजस्थान और उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं उमस और गर्मी झेल रहे उत्तर प्रदेश के लिए भी राहत की खबर है। 24 और 25 जुलाई को राज्य में भारी बारिश की उम्मीद है। इसके साथ ही IMD ने आगे कहा है कि अगले 5 दिनों तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
महाराष्ट्र, कोंकण, गुजरात और गोवा में भी मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी से अधिक भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा अगले दो दिनों तक मुंबई में भी भारी बारिश की आशंका है।
वहीं बिहार को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने फिलहाल कोई भविष्यवाणी नहीं की है। IMD ने कहा है कि 25 जुलाई तक ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भी 24 जुलाई तक बादल बरसने की संभावना है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Banka Murder: बिहार के बांका जिले में बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट…
सर्बियाई अधिकारियों ने कहा है कि ज़िमिन की मौत से संबंधित कोई संदिग्ध परिस्थिति सामने…
Benefits of Almonds: बादाम को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, लेकिन क्या…
Vitamine D: विटामिन डी की कमी से प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो सकती है। इस कारण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम में महापौर और उपमहापौर के चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज),Biden Meets Xi Jinping:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग…