Alia Bhatt Got Angry: अक्सर ही पैपराजी बॉलीवुड सितारों की पल-पल की खबर रखने के लिए उनकी तस्वीरें खींचते रहते हैं। सितारे जहां भी जाते हैं पैपराजी भी उनके पीछे-पीछे फोटोज क्लिक करने के लिए पहुंच जाते हैं। इस दौरान वह कई बार अपनी हदें भी पार कर देते हैं। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ हुआ है जिससे वह बेहद नाराज हो गई हैं।
फैंस ने बिना परमिशन के क्लिक किए फोटो
दरअसल, आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह लिविंग रूम में बैठी नज़र आ रही हैं। उनकी यह फोटो पैपराजी ने बिना परमिशन के क्लिक हैं और बाद में सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी। जिसे देख आलिया गुस्सें में आ गई और अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर गुस्सा जाहिर किया है। इतना ही नहीं एक्टर्स ने अपनी स्टोरी में मुंबई पुलिस को टैग किया है और मामले की जांच करने की बात कही है।
आलिया ने तस्वीर पर जताई नराजगी
आलिया ने इस स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या यह मजाक है? मैं अपने लिविंग रूम में दोपहर को आराम से बैठी हुई थी, तब मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है। जब मैंने ऊपर देखा तो पड़ोस की बिल्डिंग से दो लोग मेरे फोटो ले रहे थे। यह कौन सी दुनिया है? जहां यह जायज है और इसकी अनुमति है। यह किसी के निजी जीवन पर आक्रमण है। एक लाइन होती है, जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए लेकिन आपने आज सारी हदें पार कर दी हैं।’
ये भी पढ़ें: जानें आज किन राशियों को होगा धन लाभ, पढे़ं अपना राशिफल