आलिया भट्ट आज मां बन गई है खुशी के इस नायाब मौके पर सभी लोग रणबीर और आलिया को बधाई दे रहे हैं इसी बीच बच्ची की बुआ यानी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी अपनी खुशी का ज़ाहिर की है वो बुआ बनने पर काफी ज्यादा खुश है-
पोस्ट शेयर कर दिखाई खुशी
रणबीर कपूर की बहन और बच्ची की बुआ रिद्धिमा कपूर इंस्टाग्राम पर रील शेयर करके अपनी खुशी को शेयर किया है रिद्धिमा कपूर ने शेयर स्टोरी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फोटो लगाई इसके साथ उन्होंने लिखा ‘मां- बाप बनने का सबसे खुशी भरा दिन, इस पर गर्व करो और बच्ची को उसकी बुआ की तरफ से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। अपनी पोस्ट में रिद्धिमा कपूर ने तीन बार लाल दिल के इमोजी को भी लगाया।