आलिया भट्ट आज मां बन गई है खुशी के इस नायाब मौके पर सभी लोग रणबीर और आलिया को बधाई दे रहे हैं इसी बीच बच्ची की नीतू कपूर दादी बनने के बाद बहुत खुश नजर आ रही हैं नीतू ने अपनी इस खुशी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

नीतू कपूर की पोस्ट

नीतू कपूर ने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी खुशी का इंस्टाग्राम पर दिल से इजहार किया. नीतू शेयर की पोस्ट में लिखा कि ‘हमारी जिंदगी की सबसे अच्छी खबर, मेरा बच्चा तो यहां है और वह कितनी जादुई लड़की है हम आधिकारिक तौर इस खुशी के मौके पर प्यार से फूट रहे हैं धन्य और जुनूनी मां-बाप आलिया और रणबीर को बहुत सारा प्यार नीतू कपूर ने इस खास पोस्ट को तस्वीर की शक्ल में शेयर किया है।

इन सितारों ने दी नीतू कपूर को बधाई

नीतू कपूर की इस पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीया मिर्जा, बिपाशा बसु, माहीप कपूर, अर्चना पूरन सिंह, सोफी चौधरी और पम्मी बक्शी गौतम ने कमेंट कर उन्हें मुबारकबाद दी है इन अभिनेत्रियों के साथ फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर और संजय कपूर ने नीतू कपूर की पोस्ट पर कमेंट कर अपनी खुशी का इजहार किया है।

नीतू कपूर ने रिद्धिमा कपूर, पम्मी बक्शी गौतम, फराह अली खान, सुनीता कपूर, और सोफी चौधरी समेत कई सितारों की बधाई को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर भी किया है।