Aligarh Building Collapsed: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज शनिवार 15 अक्टूबर को एक इमारत की छत गिर गई है। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। बचाव अभियान जारी है। हादसे में घायल हुए सभी लोगों की हालत भी स्थिर है। राहत की खबर ये है कि फिलहाल किसी की मौत की खबर सामने नहीं आया है।
इमारत में बनी थी गोदाम
आपको बता दें कि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि चिकित्सकों और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कमजोर इमारत के अंदर एक गोदाम बना हुआ था। इस स्थान पर कोई भी परिवार नहीं रहता था। जिस वक्त ये घटना हुई उस दौरान 4 लोग गोदाम से अंदर कुछ सामान निकालने के लिए गए थे।
सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर डॉक्टर ने उन सभी की हालत स्थिर बताई है। इसके साथ ही जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बचाव अभियान ये पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि क्या अभी भी कोई व्यक्ति इमारत के अंदर फंसा है या नहीं।
जारी है बचाव अभियान
बता दें कि 6 एम्बुलेंस, दमकल की टीमें, 4 बुलडोजर और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई है। इसके साथ ही जरूरत के हिसाब से और तैनात किए जा सकते हैं। इसके अलावा मौके पर जेसीबी मशीन को भी बुलाया गया है।
Also Read: जल्द बिगड़ेगी राजधानी दिल्ली की हवा, पराली जलाने की बढ़ रही हैं घटनाएं