India News (इंडिया न्यूज), Aligarh Name Change: उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ जिले के नाम बदलने की चर्चा तेज होने के बाद आज (7 अक्टूबर) को इस प्रस्ताव को नगर निगम से पास कर दिया गया है। जिसके बाद अब प्रशासन की मुहर का इतंजार है। इस प्रस्ताव को लेकर अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि कल एक बैठख के दौरान अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पेश किया गया था। जिसपर सभी पार्षदों ने अपनी सहमति जताई है।

  • बीजेपी पार्षद संजय पंडित ने दिया सुझाव
  • पूरी दुनिया में ताला उद्योग के लिए मशहूर

प्रस्ताव पर प्रशासन का संज्ञान

उन्होंने बताया कि आगे अब इस प्रस्ताव को प्रशासन के पास भेजा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस प्रस्ताव पर प्रशासन संज्ञान लेगा और अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की मांग को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को तालानगरी का नाम बदलने का ये प्रस्ताव बीजेपी पार्षद संजय पंडित के सुझाव पर पास किया गया है।

अलीगढ़ प्रदेश के मुख्य व्यापारिक केंद्रों में एक

मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम की बैठक में इस मुद्दे को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला। इसी दौरान पहली बार बीजेपी पार्षद ने जिले का नया नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव रखा गया। कई दिनों से बीजेपी नेताओं द्वारा अलीगढ़ का नाम बदलने की मांग की जा रही है। बता दें कि अलीगढ़ प्रदेश के मुख्य व्यापारिक केंद्रों में एक है। इस शहर को पूरी दुनिया में ताला उद्योग के लिए जाना जाता है। इसके अलावा अलीगढ़ अपने पीतल और मूर्तिकला के लिए भी जाना जाता है। साथ ही अलीगढ़ को प्रमुख शैक्षिक केंद्रों में भी जाना जाता है।

Also Read:-