India News Manch: इस मंच से राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने चीन में कोरोना के चलते वहां से आने वाली हर चीज़ पर पाबन्दी लगाने वाली बात पर कहा, “चीन को जवाब बॉर्डर पर ही नहीं बल्कि आर्थिक तौर पर भी दे, अगर चीन से तमाम ट्रेड बंद कर दे तो उनकी अर्थ व्यवस्था चरमरा जाएगी।”

राघव चड्ढा ने ये भी कहा कि Omicron BF.7 ज्यादा खतरनाक होने के कारण चीन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाई जाए।

राघव चड्ढा आगे ये भी कहा, “कोरोना वायरस राजनीति से परे है, आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस, किसी से फर्क नहीं पड़ता। कोरोना वायरस जाती, भाषा, धर्म नहीं देखता, सबको एक सामान हमला करता है। इस महामारी के लिए राजनीति से ऊपर उठ कर तमाम देश और देशवासी, तमाम राजनीति पार्टी एकजुट होकर इस महामारी का सामना करें।”