India news (इंडिया न्यूज़), Mehbooba Mufti: 2024 चुनाव से पहले देश की राजनिति में कुछ ना कुछ जरुर सुनने को मिल रहा है लेकिन इसी बीच जम्मू-कश्मीर में भी कुछ ना कुछ सुनने को जरुर मिल रहा है। कांग्रेस के पुर्व नेता और पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि भारत में रहने वाले सभी मुसलमान हिंदू है। और हिंदू धर्म सबसे पुराना धर्म है। आजाद के इस बयान पर पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आजाद के इस बयान पर जमकर हमला बोला है। उनहोंने कहा है कि आजाद साहब कितना पिछे चले गए है और उन्हें अपने पुर्वजों के बारे में ज्ञान का आभाव है। मैं उनको और पिछे जाने की सलाह दुंगी। पिछे जाने के बाद पता चलेगा की वहां उनकरे पूर्वज ही होंगे। महबूबा मुफ्ती ने गुलाम नबी आजाद पर तंज कसते हुए कहा उन्हें और पिछे जाना चाहिए और अपने पूर्वजों के बारे में ज्ञान रखना चाहिए। बता दें कि दोनों नेता हमेशा एक दूसरे पर हमलावर रहते है।
डोडा जिले के एक कार्यक्रम में बोल रहे रहे थे, आजाद
दरअसल जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद डोडा जिले के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे कि,हिंदू धर्म इस्लाम धर्म से पुराना है, और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे। वीडियो में वे बोल रहे है हिंदू धर्म, इस्लाम घर्म से पहले का धर्म है, और सभी मुसलमान पहले हिंदू थे। इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ था। लेकिन हिंदू धर्म उससे पहले से चलते आ रहा है। आजाद ने अपने भाषण में यह भी कहा है कि, भारत में कोई भी बाहरी नहीं है। सभी लोग यही के है। भारत के मुसलमान मुल रुप से हिंदू थे,जो बाद में कन्वर्ट हो गए। दरअसल यह वीडियो हांल ही में 9 अगस्त की है, जिसमें आजाद मुख्य अथिति के भूमिका में शामिल थे।
600 साल पहले कश्मीर में, केवल कश्मीरी पंडित
डोडा में दिय गए अपने भाषण में गुलाम बनी आजाद कहते है कि, 600 साल पहले कश्मीर में केलव कश्मीरी पंडित थे। जो बाद में इस्लाम धर्म को अपना लिए। इसमें आजाद यह भी कह रहे है कि लोगों को धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करना चाहिए, धर्म के नाम पर वोट भी नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़े।
- 2024 के चुनाव में इस सीट से देवेंद्र फड़णवीस बन सकते हैं उम्मीदवार
- बिहार कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी की भरमार, जल्द करें आवेदन