मेंटेनैंस गतिविधियों के कारण ठप रहेगा कामकाज
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
SBI : स्टेट बैंक आफ इंडिया की आज रात (4 सितम्बर) 22:35 से 5 सितम्बर 1.35 तक सभी सेवाएं बंद रहेंगी। 180 मिनट के इस ब्रेक में मेंटेनैंस संबंधी गतिविधियां जारी रहेंगी। इस कारण ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने पहले से ही अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। इस अलर्ट में बताया गया है कि बैंक की कुछ सेवाएं 180 मिनट तक बंद रहेंगी। एसबीआई ने इससे संबंधी जानकारी ट्विटर पर पोस्ट शेयर करके दी है। अत: इस दौरान ग्राहकों को किसी भी प्लेटफार्म पर ट्रांजैक्शन समेत अन्य गतिविधि करने से बचने की जरूरत है।