लखनऊ: लखनऊ में लगातार डेंगू के मामले में इजाफा देखा जा रहा है.इस स्थिति को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है.हाईकोर्ट ने कहा कि इसे रोकने के लिए नगर निगम और राज्य सरकार को और अधिक कदम उठाने चाहिए.अदालत ने शहर में फॉगिंग की मात्रा और तरीके पर भी नाराज़गी जाहिर की है.कोर्ट ने ये बात भी कही कि राज्य सरकार और लखनऊ नगर निगम की टफ से मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए और अधिक कदम उठाने चाहिए. ताकि डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने की जगह कम हो. लगातार देखा जा रहे है कि उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है.

उपमुख्यमंत्री ने 400 से अधिक दवा छिड़काव वाहनों को किया रवाना

आज लखनऊ के 1090 चौराहा से डेंगू की रोकथाम के लिए 400 से अधिक वाहनों को दवा छिड़काव करने के लिए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गाड़ियों को रवाना किया.