India News,(इंडिया न्यूज),PM Modi: सीट बंटवारे को लेकर एक दूसरे के करीब आए बीजेपी और राष्ट्रीय लोकदल को आखिरकार मोदी सरकार के एक बड़े फैसले ने भावनाओं की मजबूत डोर से बांध दिया है। उनके दादा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौ। चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद बेहद भावुक हुए रालोद प्रमुख ने गठबंधन के ऐलान की औपचारिकता छोड़ सबसे पहले तीन शब्दों ‘दिल जीत लिया’ में पूरी कहानी समझा दी।
बीजेपी के साथ गठबंधन में जाने का ऐलान किया
फिर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेबाकी से बीजेपी के साथ गठबंधन करने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भारत की बड़ी हार से विपक्षी रणनीति को एक और बड़ा झटका लगा है। सरकार की ओर से शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौ। चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई।
इनमें चौ. चरण सिंह का नाम ही ऐसा है कि अचानक से देश और खासकर उत्तर प्रदेश का राजनीतिक समीकरण बीजेपी के पक्ष में मजबूत हो गया। कुछ दिन पहले तक बीजेपी को हराने के लिए सपा और कांग्रेस से मुकाबला कर रहे जयंत चौधरी अपने दादा को मिले सर्वोच्च सम्मान से भावुक और अभिभूत हो गए।
पीएम मोदी ने दिल जीत लिया है: जयंत
एक्स चौ। पर पीएम मोदी चरण सिंह को दिए गए बधाई संदेश पर जयंत ने लिखा- ‘उन्होंने मेरा दिल जीत लिया!’ इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। कहा कि चौ। चरण सिंह को भारत रत्न देने से देश में बड़ा संदेश गया है। ये भारत की भावना से जुड़ा फैसला है। चौधरी साहब का प्रभाव आज भी किसान, किसानी और मजदूर वर्ग पर है। उन्होंने साफ कहा कि मोदी सरकार ने उन लोगों का साहस बढ़ाने का फैसला लिया है जो आज मुख्यधारा में नहीं हैं।
जयंत ने अपने दिवंगत पिता को याद किया
जयंत ने अपने दिवंगत पिता अजित सिंह को भी याद किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने अजित सिंह का अधूरा सपना पूरा किया है। पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के साथ चल रही बातचीत के सवाल पर विपक्ष इसे एनडीए में शामिल होने समेत राजनीति से प्रेरित फैसला बता रहा है, इस सवाल पर जयंत चौधरी ने दो टूक कहा- क्या अब भी कोई कसर बाकी है? आज किस मुँह से तुम्हारे प्रश्नों को मना करूँ? मैं गठबंधन में जा रहा हूं।
सीट बंटवारे पर क्या बोले जयंत?
सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने साफ किया कि यह कोई मुद्दा नहीं है कि कितनी सीटें दी जा रही हैं। यह चौधरी चरण सिंह के निर्णयों और संघर्षों का सम्मान है। अगर कांग्रेस इसे चुनावी फैसला बता रही है तो मैं बयान की निंदा करता हूं। इस बयान के साथ रालोद प्रमुख ने अपनी पार्टी के एनडीए में शामिल होने और बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर भी अंतिम मुहर लगा दी।
जयंत ने कहा कि आज पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह के हर अनुयायी का दिल जीत लिया है। पिछले दिनों बीजेपी के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अपना एक भी पोस्ट डिलीट नहीं करूंगा, क्योंकि मैं हालात के मुताबिक अपनी भावनाएं रखता हूं।
अग्निवीर ने किसान आंदोलन आदि पर कहा कि भारत सरकार का किसानों के प्रति समर्पण आज साबित हो गया है। उन्हें साहस दिया गया है कि केवल भाजपा सरकार ही उनके लिए फैसले ले सकती है। लोकतंत्र में आंदोलन होते रहते हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है। मुद्दे उठते हैं और सुलझ जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः-
- PM Modi Lunch with MPs: लंच के दौरान पीएम मोदी ने बताई पाकिस्तान जानें की कहानी, जानें क्या कहा
- Pakistan Elections 2024: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने किया जीत का दावा, नतीजे आने बाकी