देश

PM Modi ने जीता जयंत का दिल, भाजपा के साथ गठबंधन में जाने का किया एलान

India News,(इंडिया न्यूज),PM Modi: सीट बंटवारे को लेकर एक दूसरे के करीब आए बीजेपी और राष्ट्रीय लोकदल को आखिरकार मोदी सरकार के एक बड़े फैसले ने भावनाओं की मजबूत डोर से बांध दिया है। उनके दादा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौ। चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद बेहद भावुक हुए रालोद प्रमुख ने गठबंधन के ऐलान की औपचारिकता छोड़ सबसे पहले तीन शब्दों ‘दिल जीत लिया’ में पूरी कहानी समझा दी।

बीजेपी के साथ गठबंधन में जाने का ऐलान किया

फिर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेबाकी से बीजेपी के साथ गठबंधन करने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भारत की बड़ी हार से विपक्षी रणनीति को एक और बड़ा झटका लगा है। सरकार की ओर से शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौ। चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई।

इनमें चौ. चरण सिंह का नाम ही ऐसा है कि अचानक से देश और खासकर उत्तर प्रदेश का राजनीतिक समीकरण बीजेपी के पक्ष में मजबूत हो गया। कुछ दिन पहले तक बीजेपी को हराने के लिए सपा और कांग्रेस से मुकाबला कर रहे जयंत चौधरी अपने दादा को मिले सर्वोच्च सम्मान से भावुक और अभिभूत हो गए।

पीएम मोदी ने दिल जीत लिया है: जयंत

एक्स चौ। पर पीएम मोदी चरण सिंह को दिए गए बधाई संदेश पर जयंत ने लिखा- ‘उन्होंने मेरा दिल जीत लिया!’ इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। कहा कि चौ। चरण सिंह को भारत रत्न देने से देश में बड़ा संदेश गया है। ये भारत की भावना से जुड़ा फैसला है। चौधरी साहब का प्रभाव आज भी किसान, किसानी और मजदूर वर्ग पर है। उन्होंने साफ कहा कि मोदी सरकार ने उन लोगों का साहस बढ़ाने का फैसला लिया है जो आज मुख्यधारा में नहीं हैं।

जयंत ने अपने दिवंगत पिता को याद किया

जयंत ने अपने दिवंगत पिता अजित सिंह को भी याद किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने अजित सिंह का अधूरा सपना पूरा किया है। पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के साथ चल रही बातचीत के सवाल पर विपक्ष इसे एनडीए में शामिल होने समेत राजनीति से प्रेरित फैसला बता रहा है, इस सवाल पर जयंत चौधरी ने दो टूक कहा- क्या अब भी कोई कसर बाकी है? आज किस मुँह से तुम्हारे प्रश्नों को मना करूँ? मैं गठबंधन में जा रहा हूं।

सीट बंटवारे पर क्या बोले जयंत?

सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने साफ किया कि यह कोई मुद्दा नहीं है कि कितनी सीटें दी जा रही हैं। यह चौधरी चरण सिंह के निर्णयों और संघर्षों का सम्मान है। अगर कांग्रेस इसे चुनावी फैसला बता रही है तो मैं बयान की निंदा करता हूं। इस बयान के साथ रालोद प्रमुख ने अपनी पार्टी के एनडीए में शामिल होने और बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर भी अंतिम मुहर लगा दी।

जयंत ने कहा कि आज पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह के हर अनुयायी का दिल जीत लिया है। पिछले दिनों बीजेपी के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अपना एक भी पोस्ट डिलीट नहीं करूंगा, क्योंकि मैं हालात के मुताबिक अपनी भावनाएं रखता हूं।

अग्निवीर ने किसान आंदोलन आदि पर कहा कि भारत सरकार का किसानों के प्रति समर्पण आज साबित हो गया है। उन्हें साहस दिया गया है कि केवल भाजपा सरकार ही उनके लिए फैसले ले सकती है। लोकतंत्र में आंदोलन होते रहते हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है। मुद्दे उठते हैं और सुलझ जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः-

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

11 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

46 minutes ago