India News (इंडिया न्यूज), Amanatullah Khan: दिल्ली के आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिख रही है। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और धमकी देने जैसे 18 मामले दर्ज हैं। अब उनके बेटे का नोएडा में गुंडागर्दी करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उनके बेटे ने सत्ता का रसूख दिखाते हुए एक फिलिंग स्टेशन की लाइन तोड़ दी।
जिसके बाद वहां किसी बात को लेकर एक पंप कर्मचारी से विधायक के बेटे की बहस भी हो गई। देखते-ही-देखते दोनों की मारपीट होने लगी। अब इसको लेकर खबर आ रही है कि, आप विधायक अमानतुल्ला खान और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए इंडिया न्यूज के साथ..