India News (इंडिया न्यूज), Amanatullah Khan: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को चार दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने खान को विशेष जज राकेश स्याल की कोर्ट में पेश किया और 10 दिन की रिमांड मांगी। ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सोमवार को अमानतुल्लाह खान को उनके घर से गिरफ्तार किया था। ईडी ने अमानतुल्लाह खान को दिल्ली के ओखला स्थित उनके आवास की तलाशी के बाद सोमवार सुबह 11:20 बजे गिरफ्तार किया। इस मामले में ईडी ने कोर्ट को बताया था कि तलाशी के दौरान खान से कुछ सवाल पूछे गए थे। लेकिन, वह जवाब देने से बचते रहे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
Bihar Politics: जाति जनगणना पर जेडीयू ने किया RSS के बयान का समर्थन, जानें क्या कहा?
मामले के लेकर ईडी का कहना है कि इस पूरे मामले में अमानतुल्लाह खान मुख्य आरोपी हैं। एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि अपराध की कमाई का इस्तेमाल संपत्ति खरीदने में किया गया है। इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग की बात भी सामने आई है। नकदी का भी इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, एजेंसी को गुमराह करने की कोशिश की गई है।
जांच एजेंसी ने अमानतुल्लाह पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें 14 समन जारी किए गए। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद वे सिर्फ एक बार पेश हुए। खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दो एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया है। इनमें से एक मामला सीबीआई द्वारा वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है। दूसरा मामला दिल्ली एसीबी द्वारा आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले से जुड़ा है।
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…