India News (इंडिया न्यूज), Amanatullah On ED Raid: ED की छापेमारी के बाद AAP नेता अमानतुल्ला खान ने कहा कि 12 घंटे तक मेरे पूरे घर की तलाशी ली गई लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं। मेरे घर में पहले भी ACB ने जांच की थी तब भी उनको कुछ नहीं मिला था आज भी उनको कुछ नहीं मिला। वे मेरा एक मोबाइल लेकर गए हैं और रसीद मुझे वे देकर गए हैं। उन्होंने बताया कि आज आप विधायक अमानतुल्ला खान ने मुख्यमंत्री से इस बारे में मुलाकात की है।
बता दें कि मंगलवार (10 अक्टूबर) की सुबह आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED की टीम पहुंची है। आप विधायक के घर ED ने ये रेड मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े पिछले साल अमानतुल्लाह उला खान के ऊपर लगे वक़्फ़ बोर्ड जमीन घोटाले को आधार बनाकर डाली गई है।
एन्टी करप्शन ब्यूरो का मुकदमा था दर्ज
अमानत उला खान पर एन्टी करप्शन ब्यूरो ने मुकदमा भी दर्ज किया हुआ है, और इस मामले को लेकर पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली में अमानत से जुड़े 5 ठिकानों पर रेड की थी। एन्टी करप्शन ब्यूरो की इस रेड में के 12 लाख रुपये कैश, 1 बिना लाइसेंसी बरेटा पिस्टल, और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे।
यह भी पढ़ेंः- Hamas Massacre in Kfar Aza: दुनिया के सामने आया हमास की दरिंदगी, चीख उठा पूरा इजरायल