इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Amarinder Singh Statement on Krishi Kanoon : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरू नानक जयंती के शुभ अवसर पर किसानों को बड़ी सौगात दी है। राष्ट्र को संबोधित कर हुए पीएम मोदी ने आंदोलन कर रहे किसानों की मांग मानते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने संबोधन में किसानों से अपील की है कि वह आंदोलन समाप्त कर वापस अपने खेतों में लौट जाएं। संबोधन में पीएम ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वह संसद के शीतकालीन सत्र में पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।
अमरिंदर सिंह ने जताया PM Modi का शुक्रिया (Amarinder Singh Statement on Krishi Kanoon)
दिल्ली बॉर्डर पर किसानों ने जश्न शुरू कर दिया है। देश के बाकि हिस्सों में भी इन कानून के रद्द होने पर PM का आभार व्यक्त कर रहें है साथ ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से हाल ही में अलग हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हर पंजाबी की मांग सुनी और गुरु नानक जयंती के पावन पर्व पर तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लिया। (Amarinder Singh Statement on Krishi Kanoon)
Also Read : PM’s Big Gift to Farmers गुरु नानक जंयती पर किसानों को बड़ी सौगात