India News (इंडिया न्यूज़),Amarnaath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था शुक्रवार को जम्मू से रवाना हो गया है। श्रद्धालुओं को विदाई देने से पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में अमरनाथ बेस कैंप में पूजा-अर्चना की और यात्रा को हरी झंडी दिखाई। साथ ही इस मौके पर मनोज सिन्हा ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया है। सुरक्षा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 सालों में यात्रा के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं और इस बार भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं, सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि, आज बेस कैंप भगवती नगर जम्मू से पहला जत्था बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ। यात्रा 29 जून से शुरू होगी। यात्रा मार्ग पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। साथ ही ड्रोन और 365 एंगल सीसीटीवी कैमरों से यात्री वाहनों पर नजर रखी जा रही है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हर 500 मीटर और एक किलोमीटर पर सुरक्षा चौकियां बनाई गई हैं।
कर्नाटक हाईवे पर मौत का खेल, मिनी बस और ट्रक की टक्कर, 13 की गई जान -IndiaNews
यात्रा से पहले सुरक्षा को लेकर बैठक
अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। श्रद्धालुओं ने कहा कि हम पहली बार यात्रा करने आए हैं, बाबा ने हमें बुलाया है और हम लोगों से भी कहना चाहते हैं कि वे बिना किसी चिंता के बाबा के दर्शन करने आएं। यात्रा को हरी झंडी दिखाने से एक दिन पहले 27 जून को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की थी जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रा के दौरान हर तरह की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों। यह भी सुनिश्चित किया गया कि डॉक्टर, नर्स और राहत एवं बचाव दल भी तैनात रहें। उपराज्यपाल ने कहा कि तीर्थयात्री जम्मू-कश्मीर के ब्रांड एंबेसडर हैं।