India News (इंडिया न्यूज),Ambedkar:कर्नाटक में तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसके चलते तीनों सीटों पर चुनाव प्रचार काफी तेज है और सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच कर्नाटक से कांग्रेस नेता अजीम पीर खादरी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर बयान दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा, डॉ. अंबेडकर इस्लाम में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। कांग्रेस नेता खादरी ने शिगगांव में एक सम्मेलन में कहा, मैंने पढ़ा था कि बाबा साहेब अपने अंतिम दिनों में बौद्ध धर्म में शामिल हो गए थे, अगर बाबा साहेब बौद्ध धर्म नहीं अपनाते तो वे इस्लाम में शामिल हो जाते और इस्लाम कबूल कर लेते। साथ ही कांग्रेस नेता ने बताया कि मुसलमानों और दलितों के बीच किस तरह का रिश्ता है।
कांग्रेस नेता ने कहा, बाबा साहेब इस्लाम कबूल करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। साथ ही उन्होंने कहा, अगर बाबा साहेब इस्लाम कबूल कर लेते तो वे एल हनुमंतैया हसन साहेब बन जाते। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी मुसलमानों और दलितों के बीच ऐसा रिश्ता है कि जहां भी दलित रहते हैं, उनके पास एक मुस्लिम दरगाह होती है। कर्नाटक में तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। संदूर, शिगगांव, चन्नपटना में उपचुनाव होंगे और 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
शिगगांव सीट पर अजीमपुर खादरी ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था, जिसके बाद पार्टी ने कहा था कि वह नामांकन वापस ले लेंगे. कांग्रेस पार्टी से यासिर अहमद खान पठान मैदान में उतरे हैं. उन्हें बीजेपी से भरत बोम्मई टक्कर दे रहे हैं। कर्नाटक में तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं।संदूर, शिगगांव, चन्नपटना में उपचुनाव होंगे और 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।सैयद अजीमपुर खादरी जनता दल पार्टी से कर्नाटक के विधायक रह चुके हैं. वह 1999 से 2004 तक विधायक रहे। उन्होंने 2008, 2013 और 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत नहीं सके।
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…
Israel-Hamas War:गाजा युद्ध के 14 महीने बाद भी गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं।…