America Praising India’s economic reforms
इंडिया न्यूज, वाशिंगटन:
अमेरिकी दौरे पर गई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पत्रकारवार्ता में कहा कि भारत के आर्थिक सुधारों की तारीफ अमेरिका भी कर रहा है। भारत सरकार द्वारा हाल ही में किए गए आर्थिक सुधारों का बाइडेन सरकार और अमेरिकी कॉरपोरेट क्षेत्र के दिग्गजों ने स्वागत किया है। इतना ही नहीं, अमेरिकी प्रशासन ने हमारे उन फैसलों का भी सकारात्मक रूप से स्वागत किया है जिसमें पहले से मौजूद टैक्सों को वापस लिया गया है।
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं। वे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में हिस्सा लेने के लिए वाशिंगटन में हैं। उन्होंने अपनी अमेरिकी समकक्ष जेनेट येलेन से भी मुलाकात की।
निर्मला सीतारमण ने अमेरिका की शीर्ष कंपनियों को भारत में निवेश करने का निमंत्रण दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि भारत में कंपनियों और निवेशकों के लिए काफी अवसर हैं। उन्होंने कंपनियों के अधिकारियों को आत्मनिर्भर भारत के तहत भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए यह बात कही है।
वहीं एलेन ने भी एक वीडियो मैसेज जारी किया जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री के साथ अपनी मीटिंग और विमानन क्षेत्र में अधिक विकास और प्रतिस्पर्धात्मकता प्रदान करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता और बोइंग की भारत में निवेश करने की उत्सुकता के बारे में भी बात की।
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की…
Bollywood Actors Mysterious Death: बॉलीवुड में कई ऐसी भी हस्ती हैं जो बहुत तेजी से…
Mahabharat Story: महाभारत के पात्रों में कर्ण जितना दानी कोई नहीं था। कर्ण सूर्य देव…
Manmohan Singh Funeral Updates: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रापुर गांव…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस…