India News(इंडिया न्यूज), Stock Market Crash: सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपने पिछले बंद के मुकाबले बुरी तरह गिर गया। इसी के साथ 1200 अंकों की गिरावट के साथ 79,700.77 पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 424 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करने लगा। अमेरिका की मंदी से भारतीय शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Petrol-Diesel Prices: सोमवार को गिरा पेट्रोल-डीजल के दाम! अभी चेक करें कच्चे तेल की ताजा कीमत

स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट

सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपने पिछले बंद के मुकाबले बुरी तरह गिर गया और 1200 अंकों की गिरावट के साथ 79,700.77 पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 424 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करने लगा। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में सुनामी जैसा नजारा देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स 885.60 अंकों यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 80,981.95 अंकों पर बंद हुआ।

Petrol-Diesel Prices: सोमवार को गिरा पेट्रोल-डीजल के दाम! अभी चेक करें कच्चे तेल की ताजा कीमत

निफ्टी का भी बुरा हाल

निफ्टी 50 की बात करें तो यह 293.20 अंकों की गिरावट के साथ 24,717.70 पर बंद हुआ। प्री-ओपनिंग में ही इस बात के संकेत मिल गए थे कि शेयर बाजार का हाल कैसा रहने वाला है। वास्तव में, सेंसेक्स प्री-ओपनिंग में 3000 अंकों से अधिक गिर गया और बाजार खुलने के मात्र 10 मिनट के भीतर ही शुरुआती गिरावट और बढ़ गई, जिसमें सेंसेक्स 1,585.81 अंक या 1.96% गिरकर 79,396.14 पर आ गया, जबकि निफ्टी 499.40 अंक या 2.02% गिरकर 24,218.30 पर आ गया।