India News (इंडिया न्यूज़), US passed a bill to ban TikTok: अमेरिका ने सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर बड़ा फैसला लिया है. अमेरिकी संसद के निचली सदन प्रतिनिधि सभा में बुधवार (13 मार्च 2024) को चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. वहीं इस कदम के बाद चीनी सरकार बौखलाई हुई है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से टिकटॉक पर एक्शन को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है. चीनी प्रवक्ता ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि अमेरिकी सुरक्षा के लिए टिकटॉक खतरा है. दरअसल, वह हमसे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे थे. सिर्फ इसी वजह से यह फैसला किया है.
बता दें कि टिकटॉक के सामने अमरिकी प्रतिनिधि सभा की तरफ से 2 विकल्प रखे गए थे. पहले विकल्प के अनुसार, इस सोशल मीडिया ऐप को अगले 6 महीने में उन्हें बेच दिया जाए. ऐसा नहीं करने पर अमेरिका में इस ऐप को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. वहीं चीनी ऐप ने इस मामले में दूसरे विकल्प को चुना है. बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया ऐप पर टिकटॉक को सुरक्षा के नजरिए से कई देश ने प्रतिबंधित किया करने का फैसला लिया था. गौरतलब है कि अमेरिका से पहले भारत, यूरोपीय यूनियन और कनाडा जैसे राष्ट्र भी सुरक्षा का हवाला देते हुए टिकटॉक के ऊपर बैन लगा चुके हैं.
बता दें कि, अमेरिकी संसद के प्रतिनिधि सभा में चर्चा के दौरान अमेरिकी सांसदों ने हिंदुस्तान का उदाहरण पेश किया. सांसदों ने कहा कि उन्होंने इस ऐप के खतरे को महसूस करते हुए 2020 में ही प्रतिबंधित कर दिया था. हमारे यहां अभी भी इसपर विचार हो रहा है. कुछ अमेरिकी सांसदों ने चर्चा के दौरान तर्क देते हुए कहा कि बाइटडांस चीनी सरकार के नियंत्रण में आती है. ऐसे में अगर वह चाहें तो अमेरिकी टिकटॉक यूजर्स के डाटा को खंगाल सकते हैं.
India News(इंडिया न्यूज) UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर रात एक युवक…
Jhansi Hospital Fire: रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली…
बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस के साथ ‘आशिकी’ कर चुके हैं ये हॉट एक्टर, लेकिन आज…
India News (इंडिया न्यूज), Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उत्तर प्रदेश के श्रम एवं…
जब उसका पति मज़ाक में पूछता है कि क्या वह मशहूर "डॉली चायवाला" बनने की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi HC: दिल्ली हाईकोर्ट ने 2000 में हुई एक व्यक्ति की मौत…