India News(इंडिया न्यूज), Jim Rogers: बदलते भारत की तस्वीर ना केवल देश बल्कि विदेश के लोगों को भी नजर आने लगी है। अमेरिका के जाने माने निवेशक जिम रोजर्स ने दुनिया को अमीर बनने के लिए नई सलाह दी है। जिसमें उन्होंने भारत के नाम जिक्र किया है।
- अमीर बनना चाहते हैं तो भारतीय इक्विटी पर ध्यान दें
- 2015 में भारतीय कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी
स्मार्ट भारतीयों को ढूंढें
रोजर्स ने बिजनेस टुडे से बात करते हुए कहा कि ”मैं लोगों को सुझाव दूंगा कि अगर वे अमीर बनना चाहते हैं तो भारतीय इक्विटी पर ध्यान दें, क्योंकि पूरी दुनिया में बहुत सारे स्मार्ट भारतीय हैं। यदि आप उनमें से कुछ स्मार्ट भारतीयों को ढूंढ सकें तो आप बहुत सारा पैसा कमा लेंगे।
Also Read: अरविंद केजरीवाल के मामले में जर्मनी के बाद अमेरिका ने दिया बयान, जानें क्या कहा
बता दें कि 2015 में, जिम रोजर्स ने भारतीय कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी। वह यह कहते हुए भारत से बाहर निकल गए कि वह “भारत की आर्थिक सुधार और प्रदर्शन के बारे में आश्वस्त नहीं है”। उस दौरान उन्होंंने देश में हालत को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि ”मैंने भारत में अपने शेयर बेच दिए क्योंकि मुझे कुछ भी होता नहीं दिख रहा है।” लेकिन अब प्रमुख निवेशक ने कहा कि “अमेरिकियों को बांड खरीदने दीजिए, आप इक्विटी खरीदिए।
Also Read: मुश्किल में सुप्रिया श्रीनेत, कंगना मामले में NCW ने की 3 दिनों के अंदर कार्रवाई की मांग
भविष्य और भी बेहतर होगा
उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि भारत एक अच्छी स्थिति में है और “भविष्य में और भी बेहतर” होने की संभावना है यदि सरकार अपने वादों को पूरा करती रहे। अपने जीवन में पहली बार, मुझे लगने लगा है कि वे (भारत सरकार) सही कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा“ शायद, चीजें बदलने जा रही हैं, इसलिए भविष्य में भारत अब की तुलना में और भी बेहतर होने जा रहा है। पीएम मोदी वही करते हैं जो वे कहते हैं। भारत अब से भी अधिक आश्चर्यजनक होने वाला है।”