India News ( इंडिया न्यूज़ ) Mary Millben Celebrates Karwa Chauth : अमेरिक की फेमस गायिका मैरी मिलबेन (Mary Millben) ने करवा चौथ का “खूबसूरत” हिंदू त्योहार मनाया। एक धर्मनिष्ठ और ईसाई धर्म का पालन करने वाली, मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्हें ट्रेडिशनल कपड़े पहनते हुए दिखा जा रहा है, साथ ही उन्होंने एक नारंगी और गुलाबी कलर का दुपट्टा सिर पर कैरी किया है। जिसमें मैरी मिलबेन काफी खूबसूरत लग रही है।

मैरी मिलबेन ने शेयर किया स्पेशल नोट

मैरी मिलबेन ने अपने पोस्ट में अपने भावी पति के लिए कई प्रार्थनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए लिखा है, “शादी की तैयारी करने और अपनी शादी को संरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका अपनी शादी के लिए प्रार्थना करना है। वहीं उनकी पोस्ट को भारतीयों से काफी सराहना मिली है। ‘आप एक सच्ची और प्यारी महिला हैं। हम भारतीय आपसे और आपके विश्वास से प्यार करते हैं,’ एक व्यक्ति ने लिखा। ‘आप बिल्कुल अद्भुत हैं। मानवीय मूल्यों के लिए वैश्विक ब्रांड एंबेसडर, ‘दूसरे ने कहा।

ये भी पढ़ें –

Shah Rukh Khan Birthday: ‘झूमे जो पठान’ पर जमकर नाचे शाहरुख खान, पोस्ट शेयर कर फैंस का किया शुक्रिया

 Monali Thakur Birthday: मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर आज मना रही अपना 38 वां जन्मदिन, जानें उनके जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें

Sonali Kulkarni Birthday: सोनाली कुलकर्णी आज सेलिब्रेट कर रही अपना 49वां जन्मदिन, जानें इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Bigg Boss 17: सना खान की चीटिंग का इन दो कंटेस्टेंट को हुआ फायदा, गुस्से में आग बबूला हुई अंकिता लोखंडे