India News(इंडिया न्यूज), Delhi water crisis: राजधानी सहित पूरे देश में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। दिल्ली के साथ ही कई जगहों पर भयंकर जल संकट की स्थिती देखने को मिल रही है। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में लोगों को नहाने और पीने का पानी मिलने में दिक्कत हो रही है। कई जगहों पर टैंकर आते ही लोग बाल्टी-डिब्बे लेकर पानी लेने के लिए दौड़ रहे हैं। पानी की इस किल्लत को लेकर राजनीति भी होने लगी है। सब एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इसमें हिंदू-मुसलमान वाला एंगल लेते आए। मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप पर लगाया कि केजरीवाल सरकार पानी का बंटवारा धर्म के आधार पर कर रही है।

हिंदू इलाकों का पानी रोका जा रहा है

दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने वीडियो जारी कर कहा, “दिल्ली में पानी का जो भयानक संकट है उसका सबसे बड़ा कारण है यह है कि केजरिवाल सरकार द्वारा इसको कुछ खास इलाकों में बांटा जा रहा है और बाकी दिल्ली का पानी रोका जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पानी के किल्लत के जितने भी वीडियो सामने आ रहे हैं उसमें ज्यादातर जगह देवली, संगम विहार, भजनपुरा, गोविंदपुरी, आनंद पर्वत, आनंद पर्वत, बाहरी दिल्ली इलाकों के हैं। वही दूसरी ओर पुरानी दिल्ली, पुरानी दिल्ली, सीमापुरी,जाफराबाद और जामा मस्जिद इलाकों से ऐसे वीडियो सामने नहीं आ रहे हैं। क्योंकि केजरीवाल सरकार हिंदू इलाकों का पानी रोककर मुस्लिम बहुल इलाकों में पानी दे रही है।”

 

कपिल मिश्रा ने एलजी से मामले की जांच की मांग

कपिल मिश्रा ने दिल्ली के एलजी से इस मामले की जांच कराने की मांग कि और कहा कि दिल्ली सरकार पानी का बंटवारा धर्म के आधार पर कर रही है। यमुनाविहार, भजनपुरा, गोकुलपुरी और मौजपुर के पानी को सीमापुरी, बाबरपुर और सीलमपुर के लोगों को दिया जा रहा है, यहां पर मुस्लिम बस्तियां ज्यादा है। पटपड़गंज का पानी भी अल्लाह कॉलोनी में दिया जा रहा है। ओखला में भी पानी भेजा जा रहा है। करोलबाग, आनंदपर्वत और राजेंद्रनगर का पानी भी जामा मस्जिद इलाके में दी जा रही है। ऐसा क्यों हो रहा है इसके बारे में कुछ पाता नहीं है अब क्या पानी को भी धर्म के आधार पर बांटा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को अगर बकरीद के लिए अलग से विशेष व्यवस्था करनी तो करिए। लेकिन धर्म के आधार पर पानी का बंटवारा ठीक नहीं है। कपिल मिश्रा ने उपराज्यपाल से अपील की कि वो इस मामले की जांच कराएं कि क्या खास धर्म के इलाकों का पानी रोककर खास इलाके में भेजा जा रहा है।

Modi 3.0: तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे अपनी काशी, होगा भव्य स्वागत-Indianews